सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व मंत्री स्व. बैद्यनाथ मेहता की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू, जदयू विधायक अनिरुद्ध यादव समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह के दौरान डिप्टी सीएम ने प्रभु श्रीराम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर में भगवान विराजमान हो चुके हैं और अब माता सीता को भी शीघ्र ही भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली है और इसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। सम्राट चौधरी ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही वाल्मीकि नगर में लव-कुश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, क्योंकि अब तक देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आज बिहार विकास की ओर चल पड़ा है। नॉर्थ बिहार बाढ़ की समस्या को झेलता रहा है। जहां बाढ़ से लड़ने, स्थानीय ग्रामीणों एवं किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए 4 बराज बनाने का काम किया जा रहा है। 400 साल बाद लौटें भगवान राम बीरपुर एयरपोर्ट से पटना की तरह जल्द प्लेन उड़ान भरेगा। शुरुआती दौर में 20-20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। लेकिन, अब हर गांव में सड़क, बिजली, पानी की सुविधा नीतीश कुमार के नेतृत्व में उपलब्ध कराई गई है। याद कीजिए 400 वर्षों तक प्रभु श्रीराम जी टेंट में रहे। जहां से निकाल कर अयोध्या में भव्य मंदिर बनवाकर उन्हें वहां स्थापित किया गया। अब मां सीता को भी इसी साल हम लोग मंदिर में स्थापित करने का काम शुरू करेंगे। यह बातें उन्होंने ने रतनपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कही। वाल्मीकि नगर में लव-कुश की प्रतिमा स्थापित होंगे उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली इतिहास को बचा कर रखना है। आज तक इस देश में लव-कुश का कहीं भी स्मारक नहीं मिला। अब हम लोग बाल्मीकि नगर में लव-कुश का भी स्मारक बनाने का काम करेंगे। नीतीश कुमार ने चार दिन पहले लव-कुश स्मारक की भी घोषणा की है। एक्सप्रेस-वे से दो घंटे में पहुंचेंगे गोरखपुर से सिलीगुड़ी उन्होंने कहा कि गोरखपुर से लेकर सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेस-वे बनाने का काम शुरू किया गया है। जिससे गोरखपुर से सिलीगुड़ी मात्र 2 घंटे में पहुंच सकेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 में एनडीए की सरकार बनी। तब से लेकर 2020 तक करीब 7 लाख 50 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया गया। इस बार सात निश्चित पार्ट-2 में हम लोगों ने तय किया था 10 लाख सरकारी नौकरी। लेकिन हम चुनाव के पहले 12 लाख नौकरी देकर ही आपसे वोट मांगने आएंगे। आज बैजनाथ मेहता के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में इस इलाके के विकास की चर्चा मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी किया है। उपेंद्र कुशवाहा के आग्रह पर सीएम नीतीश कुमार ने सुपौल सहित 14 जगह सेंट्रल स्कूल बनाने को सहमति दिया है। मंत्री श्री बबलू का एक और डिमांड है। सीएम से बात करके यहां पर रजिस्ट्री ऑफिस भी खुलवाने का काम किया जाएगा कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. बैजनाथ मेहता के योगदान और उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके नेतृत्व और जनसेवा को याद करते हुए नेताओं ने कहा कि स्व. मेहता ने हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी प्रशांत किशोर पर ली चुटकी वहीं पीएचडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए बड़ा और खास है। मंत्री ने कहा, “मेरी शुभकामनाएं प्रशांत किशोर के साथ हैं। जब कोई नेता लाठी खाता है और गिरफ्तार होता है, तभी वह असली नेता बनता है। आज से प्रशांत किशोर नेता बनने की कतार में शामिल हो गए हैं। “बिहार सरकार की छात्रों के हित में किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जनता यह देख रही है कि प्रशांत किशोर पहले क्या थे और अब क्या कर रहे हैं।प्रशांत किशोर, जो जन सुराज अभियान के जरिए बिहार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं, हाल ही में अपने बयानों और गतिविधियों के कारण चर्चा में हैं। नीरज कुमार सिंह बबलू के इस कटाक्ष को सरकार पर प्रशांत किशोर के तीखे प्रहारों का जवाब माना जा रहा है।मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। यह टिप्पणी आगामी चुनावों के मद्देनज़र रणनीतिक हमला है या सिर्फ व्यक्तिगत चुटकी, यह तो समय ही बताएगा।
Read moreLebanon’s parliament will attempt to elect elect a new head of state on Thursday, with officials seeing better odds of success in a political landscape shaken by Israel’s assault on Hezbollah and
Joe Biden, 82, believes he could have won reelection if he had stayed in the White House race. In a USA Today interview, he discussed his doubts about serving another term and mentioned regrets about misinformation and infrastructure projects. Biden
Countries around the world are working to reduce their emissions of planet-heating carbon
Navigating India’s tax maze? The Income Tax Act’s rules on set-off and carry forward of losses can be your secret weapon to trim tax burdens
Prashant Kishor, founder of Jan Suraaj Party, is on a fast unto death. His health has deteriorated critically. JSP listed demands including a high-level inquiry into exam malpractices and assistance for unemployed youth. A petition will be filed in