8 जनवरी, बुधवार के ग्रह-नक्षत्र सिद्ध योग बना रहे हैं। जिससे वृष राशि वालों को छोटे-मोटे निवेश से फायदा मिलेगा। मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। कर्क राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। सिंह राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू होने की संभावना है। मकर राशि वालों के अधूरे पड़े काम पूरे होंगे। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- मनमुटाव दूर होगा। संबंधों में मधुरता आएगी। पैसा कलेक्ट करने के लिए अनुकूल समय है। डिपार्टमेंट एग्जाम या किसी इंटरव्यू में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधि में जरूर बिताएं।नेगेटिव- कोई भी काम बिना प्लानिंग के जल्दबाजी में न करें। पारिवारिक या निजी समस्या को गुस्से की बजाए समझदारी और शांति से संभालें। किसी संबंधी के साथ चल रहे मतभेद दूर करने के लिए प्रयास जरूरी है।व्यवसाय- बिजनेस में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से काम बहुत अच्छे से होंगे। इस समय किसी भी प्रकार का उधार संबंधी लेनदेन ना करें। उच्चाधिकारियों का आपके प्रति अनुकूल व्यवहार रहेगा। बॉस के साथ कामकाज को लेकर मीटिंग की संभावना है।सलव- पति-पत्नी के संबंधों में नजदीकी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। विवाह की प्लानिंग भी हो सकती है।स्वास्थ्य- मौसम के अनुकूल अपना खान-पान और दिनचर्या रखें। देसी तथा आयुर्वेदिक चीजों का उचित सेवन करते रहें।भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2 वृष – पॉजिटिव- अपनी डेली रूटीन के कार्यों की समीक्षा करें इससे आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। जिम्मेदारियां के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना आपके लिए सहायक रहेगा। किसी जरूरतमंद की मदद करनी पड़ सकती है और ऐसा करके आपको मानसिक सुकून ही मिलेगा। नेगेटिव- सावधानी बढ़ाते हुए अपने कामों को तय समय पर पूरा करने की कोशिश करें। युवाओं का कोई सपना अधूरा रहने की वजह से मन कुछ उदास रहेगा। यह समय शांति और धैर्य से व्यतीत करने का है।व्यवसाय- व्यापार में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ नया करने की जरूरत है। छोटे-मोटे निवेश से फायदा मिलेगा और भविष्य में कारोबार में वृद्धि भी होगी, लेकिन अपने परिवार और कारोबार के बीच तालमेल भी रखना पड़ेगा। विदेशी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं। लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता और प्रेम रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणत करने के लिए पारिवारिक लोगों से स्वीकृति मिलेगी।स्वास्थ्य- मांसपेशियों का दर्द बढ़ सकता है। थकान हावी न होने दे, उचित आराम भी जरूर ले तथा जांच करवाएं।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6 मिथुन – पॉजिटिव- आज कहीं से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, तो फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है। किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल भी अवश्य निकलेगा।नेगेटिव- आज किसी जरूरतमंद मित्र से भेंट मुलाकात होगी और उनकी मदद करके आपको सुकून मिलेगा। किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने का मन बनेगा। संतान पक्ष की तरफ से भी कोई संतोषजनक परिणाम मिलने से मन में खुशी और संतोष रहेंगे।व्यवसाय- जल्दी ही समय की चाल आपके अनुकूल होगी। भविष्य संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का अनुकूल समय है, हालांकि इसके परिणाम कुछ विलंब से ही मिलेंगे। ऑफिस में अपनी फाइलें और डॉक्यूमेंट संभालकर रखें।लव- पारिवारिक मामलों में तनाव लेने की बजाय आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें, संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। मित्रों से भी मेल मुलाकात होगी।स्वास्थ्य- जोड़ों के दर्द वगैरह बढ़ सकते हैं। योग और व्यायाम पर उचित समय दें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9 कर्क – पॉजिटिव- अनुकूल ग्रह स्थिति है। इनका फायदा उठाना है, तो पुरानी नकारात्मक बातों को मन से निकलना होगा। इससे आप कोई भी निर्णय लेने में आसानी महसूस करेंगे। पारिवारिक सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की शॉपिंग आदि में मस्ती भरा दिन व्यतीत होगा। युवा वर्ग अपनी करियर को लेकर फोकस रहेंगे।नेगेटिव- इस समय विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक सुकून और शांति बनाए रखने के लिए अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत करें।व्यवसाय- कारोबार में कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने पड़ेंगे। इस समय कोई भी डील अथवा लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए किए गए प्रयासों के सकारात्मक रिजल्ट मिल सकते हैं।लव- पति-पत्नी के बीच आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति भी मिल सकती हैं।स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार और तनाव की वजह से सिर दर्द और थकान हावी हो सकते हैं। बीपी, डायबिटीज आदि की नियमित जांच करवाते रहें।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3 सिंह – पॉजिटिव- अनुकूल समय है। संबंधियों अथवा पड़ोसियों के साथ चल रहे वाद-विवाद को सुलझाने का अच्छा मौका है। प्रयास करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए कोई खुशखबरी मिलेगी।नेगेटिव- सरकारी नियमों की अवहेलना ना करें, वरना किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। परिवार जनों की जरूरत का भी ध्यान रखना आपका दायित्व रहेगा। किसी भी विपरीत परिस्थितियों में घबराने के बजाय उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करें।व्यवसाय- व्यवसाय में कोई रुका हुआ आय का स्रोत पुनः शुरू होने की संभावना है और इससे आर्थिक स्थिति में बेहतर होगी। नेटवर्किंग तथा सेल से संबंधित कार्यों में अच्छे अवसर मिलने वाले हैं, मौके को हाथ से ना जाने दें। नौकरी पेशा लोग फाइनेंस संबंधी कार्यों में बहुत ही सावधानी बरतें।लव- दांपत्य और व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल बना रहेगा। जिससे परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।स्वास्थ्य- दिमागी काम अधिक करने की वजह से सिर में भारीपन और थकान रह सकती हैं। उचित आराम लेना तथा पौष्टिक आहार लेना आपको स्वस्थ रखेगा।भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5 कन्या – पॉजिटिव- नए लोगों से संपर्क बनाए। यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद रहेंगे तथा पहचान भी बढ़ेगी। इस समय आपके रुके हुए काम सरलता से पूरे भी होते जाएंगे। आय के स्त्रोतों में इजाफा होगा। किसी संबंधी के यहां जाने का निमंत्रण भी मिल सकता है।नेगेटिव- सचेत रहें, आपकी कुछ नजदीकी लोग ही आपकी गतिविधियों का फायदा उठा सकते हैं। रिश्तेदारों के साथ धन संबंधी लेनदेन करते समय ध्यान रखें कि संबंधों में खटास उत्पन्न ना हो। कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत है।व्यवसाय- व्यापार में बेहतरीन एग्रीमेंट मिलेंगे। विस्तार संबंधी योजनाओं को गंभीरता से लें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी संबंधों में पारदर्शिता रखना जरूरी है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऑफिस में चल रही राजनीति से कुछ परेशान रहेंगे।लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम प्रसंगों में भी नजदीकी आने से मन प्रफुल्लित रहेगा।स्वास्थ्य- नकारात्मक लोग और नशे से दूर रहें। वाहन चलाते समय किसी प्रकार की भी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती हैं।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3 तुला – पॉजिटिव- बच्चों को लेकर चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने की संभावना है। जिससे आप तनाव मुक्त होकर अपने अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। किसी शुभ तथा धार्मिक कार्य में खर्च करके आपको प्रसन्नता होगी। किसी मित्र की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी।नेगेटिव- अभिभावकों का दायित्व है, कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखें। लेन-देन संबंधी मामलों में लापरवाही की वजह से कुछ नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट में विफलता मिलने के कारण उनके आत्मबल में कमी आ सकती है। व्यवसाय- रुका हुआ पैसा मिल सकता है। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा और इनकम बेहतर होगी। स्टाफ तथा कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा। मार्केटिंग संबंधित कार्यों पर अधिक ध्यान दें। लव- दांपत्य संबंधों में उचित तालमेल रहेगा तथा आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता भी आएगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।स्वास्थ्य- आप अपनी दिनचर्या तथा खान-पान व्यवस्थित रखें। ऐसा करना आपको स्वस्थ और ऊर्जावान रखेगा।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1 वृश्चिक – पॉजिटिव- मानसिक सुकून पाने के लिए कुछ समय अपने मन पसंदीदा कार्यों में भी व्यतीत जरूर करें। अपनी किसी योजना को क्रियान्वित करने का उचित समय है। किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का निवारण होगा। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में लगा रहेगा।नेगेटिव- यह भी ध्यान रखें, कि किसी काम को भी कठिन मानकर छोड़ना ठीक नहीं है। दूसरों की सलाह व हस्तक्षेप से आप कन्फ्यूज हो सकते हैं। इसलिए अपने निर्णयों को ही प्राथमिकता पर रखें। कभी-कभी ऐसा भ्रम भी होगा कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है।व्यवसाय- व्यवसाय में कोई रुकी हुई या उधार भी हुई पेमेंट वापस मिल जाने से आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। इस समय इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित व्यवसाय में निवेश करने से बचना चाहिए। युवाओं को कुछ नई गतिविधियों को सीखने की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।लव- पति-पत्नी के बीच सुखद सामंजस्य रहेगा और इससे घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी। प्रेम संबंधों मैं समय खराब ना करें।स्वास्थ्य- कुछ समय अपने आराम के लिए भी जरूर निकालें। अगर मेहनत की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती हैं।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9 धनु – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सकारात्मक रहेगी। रुके हुए कार्य गति में आएंगे, इसलिए प्रयासरत रहें। जरूरत पड़ने पर आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद भी मिलेगी। शोध से जुड़े विद्यार्थियों को मनोनुकूल सफलता मिलने की संभावना है।नेगेटिव- कहीं भी अपनी बात को सही साबित करने के लिए उचित शब्दों का प्रयोग करें। पड़ोसियों के साथ किसी प्रकार का झगड़ा या कहासुनी होने की स्थिति बन रही है। किसी भी समस्या को गुस्से तथा आवेश की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना बेहतर रहेगा।व्यवसाय- कारोबार में अगर किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहे हैं, तो उसके प्रति सतर्कता और समर्पण रखना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में अब सुधार आएंगे। ध्यान रखें कि नौकरी में सहकर्मी ईर्ष्या व जलन की भावना से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।लव- परिवार वालों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। आपसी सामंजस्य द्वारा परिस्थितियों को सुलझाने का प्रयास करें। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय खराब ना करें।स्वास्थ्य- तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी समस्या के बढ़ने की आशंका है। अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं।भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1 मकर – पॉजिटिव- अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने का का अनुकूल समय है, इसलिए अपने लक्ष्य पर फोकस रहे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा और आपकी छवि में भी निखार आएगा। आप अपने अच्छे स्वभाव से सबको आकर्षित करेंगे।नेगेटिव- अनावश्यक सुख-सुविधा वाली वस्तुओं की खरीदारी के लिए उधार लेने से बचे। युवा वर्ग इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी अनुचित काम में रुचि लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इस समय वाहन चलाते समय भी अत्यधिक सावधानी रखने की जरूरत है। व्यवसाय- बिजनेस में नए एग्रीमेंट होंगे कुछ योजनाएं भी बनेंगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ कुछ प्रतिस्पर्धा की स्थिति रह सकती हैं। युवा वर्ग अपने करियर में गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें। अपनी कोई भी योजना अथवा गतिविधियों का जिक्र अनजान लोगों के सामने ना करें।लव- घर परिवार में ही खुशियां तलाशें और रिश्तों को बेहतर बनाएं। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर परेशानी की वजह बन सकते हैं। बेहतर होगा इनसे दूर ही रहें।स्वास्थ्य- अपनी मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखें। तनाव की वजह से सिर दर्द की समस्या रह सकती है। मेडिटेशन करना इसका उचित इलाज है।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 1 कुंभ – पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने मन मुताबिक गतिविधियों में बिताना लाभकारी रहेगा। अगर आपका कोई काम अधूरा है तो किसी शुभ चिंतक की मदद से आगे बढ़ सकता है। पारिवारिक व्यवस्था को बेहतर बनाने आपका प्रयास सफल रहेगा। नेगेटिव- आज दिन भर किसी ना किसी बात को लेकर मुश्किलें भी बनी रहेगी। किसी मित्र अथवा पड़ोसी के साथ छोटी सी बात को लेकर विवाद हो सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखे। परिवार जनों के साथ अपनी समस्याओं को शेयर करने से समाधान मिल सकता है।व्यवसाय- होलसेल संबंधी कारोबारियों के लिए समय थोड़ा दिक्कतों वाला है। समय पर डिलीवरी देने में थोड़ी दिक्कत होगी। नई-नई योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार अवश्य करें। सरकारी सेवारत लोगों को किसी क्लाइंट की वजह से मुश्किलें आ सकती हैं।लव- परिवार जनों के बीच आपसी सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। लेकिन विवाहेत्तर संबंधों का प्रभाव आपके घर की सुख-शांति पर पड़ सकता है।स्वास्थ्य- भावनात्मक रूप से खुद को कुछ कमजोर महसूस करेंगे। सकारात्मक बने रहने के लिए कुछ समय प्राणायाम और मेडिटेशन जरूर करें।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5 मीन – पॉजिटिव- आज पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने में समय बीतेगा। ऐसा करके आपको खुशी मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। अहम फैसलों में वरिष्ठ लोगों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बिल्कुल भी ना करें। युवा खुद को अपडेट रखें इससे उनके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा तथा किसी भी असमंजस की स्थिति में अनुभवी लोगों के साथ रहें।व्यवसाय- कारोबारी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियम में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढना आपको सफलता देगा। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में कोई ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।लव- जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। परंतु स्थिति को संभालने का दायित्व आप पर ही रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे।स्वास्थ्य- पीठ का दर्द परेशान करेगा। अपना नियमित जांच करवाएं तथा व्यायाम आदि पर भी ध्यान दें।भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
Read moreCredit card billing cycle: In today’s time, the number of people using credit cards is in the millions. Despite this, every day various banks offer new credit card plans. However, very few people pay attention to the billing cycle before
Emami Ltd. rebrands its men’s grooming brand Fair And Handsome to Smart And Handsome. Bollywood actor Kartik Aaryan is the new face. The rebranding aims to cater to today’s young men who focus on skin health and holistic grooming. An
Pune Public Policy Festival: Envisioning a $10 Trillion India The second edition of the Pune Public Policy Festival is set to spark discussions on India’s growth trajectory, held at the Gokhale Institute of Politics and Economics and the
Mayor R Bhagyalakshmi says developmental works are being executed utilising the VMC funds and the 15th Finance Commission grantsSays corporators, officials, local MLAs and the MP are extending support to ensure the all-round development of the
Get latest articles and stories on India at LatestLY. The Bombay High Court will deliver its verdict on Thursday (January 9) on a Public Interest Litigation (PIL) filed by Sunil Modi, a Shiv Sena (UBT) leader, challenging the appointments and delays