5 जनवरी, रविवार के ग्रह-नक्षत्र चर योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि वालों का बिजनेस में निवेश करना फायदेमंद होगा। वृष राशि वालों के बिजनेस में काम ज्यादा रहेगा। मिथुन और कर्क राशि वालों को किस्मत का साथ मिल सकता है। आर्थिक नजरिये से तुला राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। तुला राशि वालों की नौकरी में स्थायित्व रहेगा। धनु राशि वालों के बिजनेस में नई योजनाएं बनेंगी। मकर राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर दिखेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए अच्छा समय है। पूरी मेहनत करें। सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का कोई काम पूरा हो सकता है। परिवार में धार्मिक आयोजन की योजना बन सकती है।नेगेटिव- कानूनी मामलों से बचकर रहें। पुराना झगड़ा दोबारा शुरू हो सकता है। आपकी शक करने की आदत आपके लिए ही परेशानी बन सकती है। पैसों के मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा न करें। युवाओं को करियर में कुछ उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकते है।व्यवसाय- बिजनेस में निवेश करना फायदेमंद होगा। विरोधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखें। आपने काम करने के तरीके किसी से शेयर न करें, वरना कोई इसका फायदा उठा सकता है। नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस का वातावरण तनाव मुक्त रहेगा।लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। नकारात्मक लोगों के साथ ज्यादा समय बीताने से परिवार की व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना भी जरूरी है।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4 वृष – पॉजिटिव- घर में मेहमान आ सकते हैं। खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक और सामाजिक कामों में जो योगदान दे रहे हैं, उसके आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। मेहनत से उपलब्धि मिल सकती है।नेगेटिव- कुछ रुकावट आए, तो घबराने की बजाय मनन चिंतन करें। समय गंवाना ठीक नहीं है। कोई सरकारी या कोर्ट केस संबंधी मामला चल रहा है, तो समय रहते निपटाना जरूरी है। घर के बड़े लोगों के मान सम्मान का ध्यान रखें।व्यवसाय- बिजनेस में काम ज्यादा रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में अच्छा मुनाफा रहेगा। असमंजस की स्थिति में दूसरों की सलाह पर विचार करके फैसले लें। नौकरी में अधिकारियों से डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है।लव- पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तालमेल बनाकर रखें। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बदनामी की वजह बन सकते हैं।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखें। संतुलित दिनचर्या और खान-पान रखें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6 मिथुन – पॉजिटिव- भाग्यशाली दिन रहेगा। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का रुका काम पूरा होने की संभावना है। सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। पहचान भी बढ़ेगी।नेगेटिव- अपनी गतिविधियां सीक्रेट रखें, वरना कुछ लोग आपका फायदा उठा सकते हैं। रिश्तेदारों के साथ पैसों के लेनदेन में ध्यान रखें। संबंध भी बिगड़ सकते हैं। इस समय हर काम बहुत सोच-समझकर करने की जरूरत है।व्यवसाय- कारोबार में किसी भी असमंजस की स्थिति में परिवार वालों से सलाह-मशवरा जरूर करें। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई बड़ी डील हो सकती हैं। प्रैक्टिकल बने, क्योंकि लापरवाही और उदारता व्यापार के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। ऑफिस में टीम वर्क में काम करना फायदेमंद रहेगा।लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम प्रसंगों में कुछ तनाव जनक स्थितियां बन सकती हैं।स्वास्थ्य- इंफेक्शन की वजह से त्वचा संबंधी कोई भी दिक्कत होने पर लापरवाही ना करें तथा समय रहते इलाज करवाएं।भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2 कर्क – पॉजिटिव- रिश्तेदारों के साथ विवाद चल रहा है, तो समस्या हल हो जाएगी। संबंधों में मधुरता आएगी। ग्रह स्थिति आपकी मदद करेगी। दूसरों की सलाह के बजाय अपने फैसलों को प्राथमिकता दें।नेगेटिव- घर के बड़े लोगों के मार्गदर्शन को अनदेखा न करें। घर का कोई इलेक्ट्रिक आइटम खराब होने से बड़ा खर्चा हो सकता है। युवा वर्ग मौज मस्ती में पड़कर अपने करियर या पढ़ाई से खिलवाड़ न करें।व्यवसाय- बिजनेस में की गई मेहनत के मनचाहे नतीजे मिल सकते हैं। कोई परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो तुरंत उस पर काम करें। किसी अधीनस्थ कर्मचारी के कारण कोई दिक्कत आ सकती है। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की बहुत अच्छी डील हो सकती है।लव- पति-पत्नी के बीच सामंजस्य के अभाव में घर में अशांति हो सकती है। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकी रहेंगी।स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर की जांच जरूर करवाएं। ज्यादा भारी खाना खाने से परहेज करें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9 सिंह – पॉजिटिव- आप पर कुछ विशेष जिम्मेदारियां आ सकती हैं। आप उन्हें बखूबी निभा लेंगे। काम में फुर्ती और आत्मविश्वास से सफलता और खुशी मिलेगी। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट पूरा हो जाने से सुकून और राहत मिलेगी।नेगेटिव- जिम्मेदारियों का बोझ आपको थका सकता है। बेहतर होगा कि अन्य सदस्यों से भी योगदान लें। गुस्से और आवेश से बचें। इसका नकारात्मक असर आपके काम पर भी पड़ेगा। अपने कामों में विविधता रखें।व्यवसाय- बिजनेस में कोई काम करते समय विशेष ध्यान रखें। लोन लेते समय उसकी वापसी की भी योजना बनाकर फैसले लें। स्टाफ से संबंधित परेशानियां आ सकती हैं। समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा। ऑफिस का काम तय समय पर पूरा कर लें।लव- घर में सुखद माहौल रहेगा। मनोरंजन डिनर का भी प्रोग्राम बन सकता है। लव पार्टनर के साथ मुलाकात के मौके मिलेंगे।स्वास्थ्य- सामर्थ्य से अधिक काम न करें। इस वजह से आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। ध्यान, मेडिटेशन करना आपको ऊर्जावान और प्रफुल्लित रखेगा।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5 कन्या – पॉजिटिव- अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा कर लें। इससे तनाव से राहत मिलेगी। अपने निजी कामों पर भी ध्यान दे पाएंगे। संतान से कोई संतोषजनक परिणाम मिलने से मन में खुशी और सुकून रहेगा। विदेश में पढ़ाई के लिए इच्छुक युवाओं को खुशखबरी मिल सकती है।नेगेटिव- आप किसी कानूनी उलझन में पड़ सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से नुकसान हो सकता है। बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। बेहतर होगा इस समय कोई नया फैसला न लें।व्यवसाय- प्रतिकूल स्थिति रहेगी। बिजनेस करने वालों को कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लेना होगा। इस समय खुद के लिए फैसले गलत भी हो सकते हैं। सरकारी नौकरी करने वालों को मनचाहा काम मिल सकता है।लव- पारिवारिक काम में योगदान जरूर दें। दोस्तों के साथ बहुत समय बीताने से पारिवारिक सुख-शांति पर असर पड़ सकता है।स्वास्थ्य- तनाव और चिंता की वजह से नींद न आने की शिकायत हो सकती है। मौसम से संबंधित छोटी-मोटी बीमारियों से भी सावधान रहें।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8 तुला – पॉजिटिव- आर्थिक नजरिये से आज का दिन बहुत अच्छा है। सफलता के लिए भरपूर मेहनत करनी होगी। घर में सुधार संबंधी कामों की योजना बन सकती है। अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा।नेगेटिव- पारिवारिक व्यस्तता के कारण निजी काम भी अधूरे रह सकते हैं। व्यवस्थित रहने के लिए कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले भी लेने पड़ेंगे। किसी भी तरह का लेनदेन करते समय सावधानी रखें। कुछ नुकसान भी हो सकता है।व्यवसाय- बिजनेस में दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय खुद का काम निपटाने की कोशिश करें। आपको अपनी योग्यता के मुताबिक अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। रोजगार बढ़ाने के लिए चल रही कोशिशों में सफलता मिलेगी। नौकरी में स्थायित्व रहेगा। आप सहज तरीके से अपने काम कर पाएंगे।लव- पारिवारिक लोगों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात का मौका मिलेगा।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर लापरवाही न करें। नियमित जांच करवाएं और इलाज लें।भाग्यशाली रंग- बदामी, भाग्यशाली अंक- 9 वृश्चिक – पॉजिटिव- खुद को अपडेट करने के लिए अच्छा समय है। नई गतिविधियों को लेकर जानकारी बढ़ाने में आपकी दिलचस्पी रहेगी। घर के बड़े लोगों का मार्गदर्शन बना रहेगा। अचानक घर में करीबी रिश्तेदार के आने से खुशनुमा माहौल रहेगा।नेगेटिव- बिना सोचे-समझे बहुत खर्चा करना आपके भविष्य की कार्य योजनाओं को प्रभावित कर सकता है। सावधान रहें। किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से आपको नुकसान हो सकता है। फालतू उलझनों से दूर रहें।व्यवसाय- बिजनेस की गतिविधियों पर आपका पूरा नियंत्रण रहेगा। अपनी योजनाएं गुप्त रखें, लीक होने की आशंका है। वर्किंग महिलाएं अपने कामकाज को लेकर अग्रसर होंगी। नौकरीपेशा लोग साथियों से बातचीत करते समय खुद को बहुत अच्छी तरह पेश करें।लव- परिवार के साथ समय बीताने और ध्यान रखने से संबंध बेहतर होंगे। घर के बड़े लोगों का उचित सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा।स्वास्थ्य- सर्वाइकल और कंधों के दर्द की समस्याएं बढ़ सकती हैं। अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना ठीक नहीं है। व्यायाम, योगा इसका उचित हल है।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8 धनु – पॉजिटिव- मिले-जुले प्रभाव वाला दिन रहेगा। ससुराल के साथ संबंधों में चल रही अनबन दूर होगी। संबंधों में मधुरता आएगी। फोन कॉल के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है।नेगेटिव- मनचाहा काम मन मुताबिक तरीके से सफल न होने के कारण मन दुखी रहेगा। हिम्मत न हारें और कोशिश करते रहें। विरोधी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं, आपका कुछ भी अहित नहीं हो पाएगा।व्यवसाय- बिजनेस में नई योजनाएं बनेंगी जो बेहतर होंगी। पेमेंट या उधार दिया पैसा आज वापस मिल सकता है। आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। ऑफिस में किसी सहयोगी की वजह से समस्या आ सकती हैं।सलव- पारिवारिक काम और बिजनेस में तालमेल बनाकर रखने के लिए कोशिशों की जरूरत है। प्रेम प्रसंगों में गहराई आएगी।स्वास्थ्य- माइग्रेन, सिर दर्द की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। ज्यादा तला-भुना खाना खाने से परहेज करें।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6 मकर – पॉजिटिव- किस्मत का साथ मिलेगा। आपके स्वभाव में सौम्यता रहेगी। काम भी बनते जाएंगे। स्टूडेंट्स किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सिफारिश न लगाएं। उसके लिए खुद ही कोशिश करें, तो ज्यादा बेहतर होगा।नेगेटिव- फालतू चर्चाओं और गपशप में अपना समय खराब न करें। माता पिता या किसी भी बड़े इंसान के मान सम्मान को ठेस न पहुंचाएं। उनके आशीर्वाद और सलाह का सम्मान करें। खर्चों में काबू करने के लिए दिनचर्या में नियमितता लानी होगी।व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में मेहनत से आप उपलब्धि हासिल कर लेंगे। नया प्रोजेक्ट मिले, तो उसे हासिल करने में ज्यादा सोच-विचार न करें। नौकरीपेशा लोगों का अफसरों के बीच विशेष प्रभाव रहेगा।लव- वैवाहिक संबंधों में एक दूसरे की मदद और प्रेम पूर्ण व्यवहार रहेगा। अपोजिट जेंडर वालों के कारण मानहानि हो सकती है।स्वास्थ्य- मन मुताबिक तरीके से दिनचर्या बीतेगी। इससे शारीरिक और मानसिक ऊर्जा और स्फूर्ति रहेगी। आप स्वस्थ महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1 कुंभ – पॉजिटिव- अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। आपकी कोशिशों प्रयासों से घर और बिजनेस दोनों जगह व्यवस्था अच्छी रहेगी। युवा किसी नाकामी से घबराने के बजाय दोबारा आगे बढ़ने की कोशिश करें। सफलता मिलनी तय है।नेगेटिव- ट्रैफिक या कानूनी नियम का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता। प्रॉपर्टी या निवेश से संबंधित गतिविधियां स्थगित रखें। नुकसान होने जैसी आशंका है। कोई अशुभ समाचार मिलने से मन दुखी हो सकता है।व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में सुधार होगा। मार्केटिंग और पब्लिक डीलिंग से जुड़े कामों में अच्छे नतीजे मिलेंगे। खासतौर पर वर्किंग महिलाओं के लिए ग्रह स्थिति अनुकूल है। सरकारी गतिविधियों में भी बेहतरीन मुनाफा होने की संभावना है।लव- घर के किसी सदस्य की उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका अपने संबंधों में इगो न आने दें।स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। इससे सेहत में सुधार होगा। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3 मीन – पॉजिटिव- वाणी और व्यवहार को विनम्र होकर आप अपने कई काम बहुत अच्छे से पूरे कर सकते हैं। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित गतिविधियां होंगी। परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए आप महत्वपूर्ण नियम बनाएंगे।नेगेटिव- संतान की पढ़ाई से संबंधित चिंता हो सकती है। जल्दी नतीजे पाने की कोशिश में गलत रास्ते चुन सकते हैं। अपनी मर्यादा का भी ध्यान रखें। गुस्से और ईगो पर काबू रखें। समय के अनुसार खुद को ढालना बहुत जरूरी है।व्यवसाय- वर्तमान बिजनेस में नई उपलब्धियां मिल सकती हैं। अपने कार्यक्षेत्र में जो बदलाव किए हैं, भविष्य में उसके बेहतर नतीजे मिलेंगे। कोई ऑफिशियल यात्रा भी करनी पड़ सकती है। साझेदारी में व्यापार करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा।लव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा दखल न दें। अपने व्यवहार को संतुलित रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकी बनी रहेंगी।स्वास्थ्य- एसिडिटी और जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है। असंतुलित खान-पान और दिनचर्या के कारण पेट खराब हो सकता है।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 4
Read moreTesla has launched a revamped Model Y in China, featuring a new design and upgraded interior at a starting price of 263,500 yuan. The update aims to regain market share from competitors like Xiaomi. The long-range variant now offers a driving range
Onix shared comprehensive trends shaping the future of technology in 2025. These insights reveal the convergence of technologies as a driving force behind industry innovation and digital transformation. AI: From […]The post Onix Identifies
The Rabi harvest season and rising infrastructure projects are also driving sales of agricultural tractors and earth-moving
The Supreme Court has temporarily halted the proceedings on notices issued to online gaming companies and casinos by the DGGI concerning a 28% GST on bets. The court is set to hear the final arguments from 51 petitioners challenging this tax policy
The Finance Act 2020 has introduced new tax residency rules for non-resident Indians (NRIs) and People of Indian Origin (PIOs), complicating compliance without major revenue benefits. Critics argue that the revisions mainly impact high earners and