नीट यूजी 2025 परीक्षा देशभर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है. जिसका नया सिलेबस जारी किया गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से आज नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया गया है. ये सिलेबस मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद जरूरी है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.एनटीए ने कहा है कि नीट यूजी 2025 का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की तरफ से तैयार और अंतिम रूप से जारी सिलेबस के आधार पर ही किया जाएगा. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. एनटीए ने नोटिस में कहा यह पाठ्यक्रम अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमईबी), एनएमसी द्वारा तैयार किया गया है और इसे अंतिम रूप दिया गया है.क्या है पात्रता?नीट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी को अतिरिक्त विषय के रूप में लेना अनिवार्य है. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पात्रता प्रमाण पत्र पहले खारिज कर दिए गए थे वे भी अब इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं.यह भी पढ़ें-MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पासहर साल होता है आयोजननीट यूजी परीक्षा का आयोजन हर साल होता है. इस एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स तैयारी करते हैं. हालांकि कुछ ही उम्मीदवार इसमें सफलता पा पाते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.यह भी पढ़ें- HPBOSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, 4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएंकैसे कर सकते हैं सिलेबस डाउनलोडस्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद ‘सिलेबस’ लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: फिर उम्मीदवार स्क्रीन पर सिलेबस पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित होगा.स्टेप 4: अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें.स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट लेकर सेव कर लें.डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें चेकयह भी पढ़ें- UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Read moreThe Mahakumbh Mela in Prayagraj, held every 12 years, attracts global researchers to study its effective management of the world’s largest religious gathering. Universities plan to analyze aspects from economic impact to crowd and waste
Social action. Governance and financing reforms hold the key to better schools, health facilities, skilling centres and women-led
By Amanda Cooper LONDON (Reuters) – The dollar rallied, while U.S. stocks fell sharply on Friday after data showed the U.S. economy created far more jobs in December than expected, reinforcing
Chandigarh, Jan 10 (IANS): The Indian Institute of Technology Ropar in Punjab on Friday announced the launch of its ground-breaking NanoAqua Nanobubble Generator, India’s first-of-its-kind, chemical-free approach to water treatment, pond and lake
New Delhi, Jan 10 (IANS): BJP leader Gourav Vallabh on Friday said INDIA bloc is an unnatural alliance, without any common ideology and agenda, and its disbanding is on expected lines.Reacting to Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah’s